अलवर शहर के मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है, जिसमें दोपहर तक सचिवालय खाली करने का निर्देश दिया गया और गंभीर नतीजों की चेतावनी दी गई। मेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए और परिसर की सुरक्षा तत्काल कड़ी कर दी गई।
सचिवालय परिसर में अफरातफरी
धमकी की खबर फैलते ही सचिवालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच हो रही है और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
बम निरोधक दस्ता और पुलिस की कार्रवाई
धमकी को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं और हर कोने की बारीकी से जांच कर रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं की जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह तीसरी बार है जब अलवर मिनी सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दो बार इसी तरह के मेल आ चुके हैं, जिनके बाद सचिवालय को खाली कराया गया था। लगातार मिल रही धमकियों ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है।
साइबर सेल की जांच जारी
पुलिस की साइबर सेल मेल की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में मेल का लोकेशन तमिलनाडु से जुड़ा पाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमकी वास्तविक है या अफवाह फैलाने की साजिश। अधिकारियों का मानना है कि बार-बार आ रही धमकियां किसी बड़ी योजना का हिस्सा भी हो सकती हैं।
शहर में दहशत, प्रशासन की अपील
लगातार मिल रही धमकियों से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। लोग सचिवालय और आसपास की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें।
एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि जैसे ही धमकी भरे मेल की सूचना मिली, तुरंत सुरक्षा बलों को सक्रिय किया गया और सचिवालय को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।