इलाहाबाद। मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लिया गया। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने सदस्यता बहाली का आधिकारिक आदेश जारी किया।
बता दें कि अब्बास अंसारी को स्थानीय अदालत ने 31 मई को फौजदारी मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद अब्बास ने फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया और 20 अगस्त को सदस्यता बहाली का आदेश दिया।
हालांकि, अब्बास अंसारी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उनके खिलाफ कई अन्य मामले भी चल रहे हैं और सुनवाई जारी है।
हाईकोर्ट ने दी थी राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को निरस्त कर अब्बास अंसारी को राहत प्रदान की थी, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल हो सकी।