प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।
उत्तरी यरुशलम में एक भीड़भाड़ वाले बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति पर अडिग है।
हमले के समय कई लोग बस स्टॉप और आसपास के इलाके में मौजूद थे। हमलावरों ने बस में भी गोलियां चलाई। हमले के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा और घायल लोग फुटपाथ पर पड़े पाए गए। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर बचाव और जांच शुरू की। जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों को मार गिराया गया।
इस्राइली सेना ने बताया कि हमलावर रामल्लाह क्षेत्र के फलस्तीनी गांवों से आए थे। उन्होंने कार्लो सबमशीन गन का इस्तेमाल किया, जिसे स्थानीय अवैध फैक्टरियों में तैयार किया जाता है। दोनों बंदूकधारियों को घटनास्थल पर ही मार गिराया गया, हालांकि उनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
हमास ने हमले की सराहना की, इसे अपने लोगों के खिलाफ अपराधों का “स्वाभाविक जवाब” बताया, जबकि इस्राइली पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रमुखों के साथ स्थिति का आकलन कर रहे हैं।