राज कुंद्रा पर 60.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, ईओडब्ल्यू ने भेजा समन

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है। राज कुंद्रा को 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले उन्हें 10 सितंबर को पेश होना था, लेकिन उन्होंने और समय की मांग की थी।

ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है, जिसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते। इसके साथ ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है।

शुरुआती जांच के दौरान शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों को तीन बार तलब किया गया था। दोनों ने अपनी गैरमौजूदगी का हवाला देते हुए लंदन में रहने की बात कही और अपने वकील को भेजा। हालांकि ईओडब्ल्यू ने बताया कि वकील द्वारा पूरी जानकारी नहीं दी गई, जिसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई।

मुंबई के जुहू पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच 60.48 करोड़ रुपये राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किए थे, लेकिन दोनों ने इन पैसों का व्यक्तिगत खर्च कर दिया।

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील जैन श्रॉफ का कहना है कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ निवेश किया था और कंपनी ने उन्हें गुमराह किया। वहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी के पार्टनर थे और उनके बेटे को डायरेक्टर बनाया गया था। यदि कंपनी को लाभ होता, तो उसे दोनों के बीच बांटा जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here