बिहार की राजनीति के जाने-माने नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक मंच पर गिरने की घटना के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, वे सभा में मंच पर अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए गए थे, लेकिन तभी किसी ने उनकी कुर्सी पीछे से खींच दी। इस कारण उनका संतुलन बिगड़ा और वे सीधे मंच पर गिर गए।
यह घटना गया जिले के शेरघाटी इलाके में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान हुई। मंच पर मौजूद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें गिरने के तुरंत बाद उठाया। हालांकि, अश्विनी चौबे को इस गिरने से हाथ और पीठ में चोट आई है।
घटना के बाद थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल भी बना, लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्थिति को शांत किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।