कप्तानगंज में धर्मांतरण के आरोप पर भीड़ ने सईद को सरेआम घुमाया

आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित देऊरपुर बाजार में सोमवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में सीतापुर के रहने वाले सईद को लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ ने उसके कपड़े फाड़कर उसे बाजार में सरेआम घुमाया और बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें आरोप है कि सईद लोगों से धर्म परिवर्तन के लिये उकसाते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाने ले जाया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर गांव के निवासी शुभम पांडेय ने शिकायत दी है कि सईद फेरी का काम करता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सईद ने उसे देऊरपुर बाजार बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिये प्रलोभन दिए और इंकार करने पर धमकियाँ व गाली-गलौज भी की।

शुभम का आरोप है कि सईद पहले भी कई लोगों का धर्मांतरण करा चुका है और उसके साथ कुछ अन्य लोग भी हैं जो कपड़े बेचने के बहाने गांव-गांव जाकर लोगों को बहलाते-फुसलाते हैं।

एसपी (ग्रामीण) चिराग जैन ने कप्तानगंज थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर त्वरित और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए बताया कि आरोपी के संबंध ‘छांगुर बाबा’ से जुड़े होने की संभावना है, इसलिए मामले को गंभीरता से देखा जाना चाहिए। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here