प्रयागराज में स्ट्रीट डॉग्स की वजह से बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

प्रयागराज। शहर में बढ़ते स्ट्रीट डॉग्स ने एक परिवार की खुशियों को झंझट में बदल दिया। नुरुल्लाबाद के नुरुल्ला रोड पर निराला स्वीट हाउस के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बैंक मैनेजर अबरार अहमद की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अबरार अहमद बाइक से घर लौट रहे थे, जब एक कुत्ता उनके पीछे दौड़ने लगा। घबराहट में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान नगर निगम का कूड़ा वाहन उन पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि कूड़ा वाहन के चालक सोनू भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब्रार अहमद करेली के 60 फीट रोड निवासी अनीश अहमद के पुत्र थे। वह साउथ मलाका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी शैलो प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के समय अबरार अपनी पत्नी और बेटी को बस में छोड़कर घर लौट रहे थे।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की गाड़ियों के संविदा चालक अक्सर ऐसे हादसे करते हैं, लेकिन निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। इस हादसे में अबरार का सिर वाहन के टायर के नीचे आ गया, जिससे यह घटना और भी दर्दनाक बन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here