शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में मंगलवार को करंट लगने से 40 वर्षीय रामऔतार और उनकी 15 वर्षीय बेटी किरन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया।
परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे रामऔतार पंखा चलाने के लिए इलेक्ट्रिक बोर्ड में प्लग लगा रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। उनकी चीख सुनकर बेटी किरन उन्हें बचाने दौड़ी और पिता का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, जिससे उसे भी करंट लग गया।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रामऔतार की पत्नी गुड्डी देवी एक वर्ष पूर्व चल बसी थीं। उनके दो बेटे अवधेश और अमरजीत हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।