बहराइच। रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर पर मंगलवार को कुछ लोगों ने नेपाल में कई सोशल मीडिया एप बैन किए जाने के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शन नगर पालिका, बीपी चौक और धम्मबोझी चौक पर केंद्रित रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया।
बताया गया कि बहराइच से सटे नेपालगंज में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। बीपी चौक समेत कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन को भड़काया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा किए गए कार्रवाई में गोली चलाना निंदनीय है और उन्होंने ओली सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि युवाओं पर गोली चलाने का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रधानमंत्री केपी ओली अपने पद से इस्तीफा नहीं देते। रुपईडीहा बॉर्डर पर आवागमन प्रभावित रहा और एसएसबी सतर्क मोड में है। पुलिस अधिकारी नेपाल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बॉर्डर पर कैंप भी लगाए हुए हैं।