नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाए जाने के बाद भड़की हिंसा ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस दौरान कई मंत्रियों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया और कुछ नेताओं पर हमले भी हुए। इसी अशांति के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग तेज कर दी है।
प्रदर्शनकारियों का समर्थन
बालेंद्र शाह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और खुद भी इस आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। शाह का कहना है कि यह आंदोलन 28 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की आवाज है और किसी भी राजनीतिक दल को इसे अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
ओली के विरोधी रहे हैं शाह
ओली और शाह के बीच लंबे समय से टकराव रहा है। इस्तीफे के बाद शाह ने ओली को “देश का हत्यारा” तक कह डाला। उनका यह रुख स्पष्ट करता है कि वे ओली के कट्टर आलोचक रहे हैं और यही वजह है कि युवाओं का बड़ा वर्ग अब उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहता है।
कौन हैं बालेंद्र शाह?
बालेंद्र शाह काठमांडू नगर निगम के 15वें मेयर हैं। वे सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि रैपर और संगीत निर्माता भी हैं। 2022 में मेयर पद का चुनाव जीतकर उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। टाइम मैगजीन ने 2023 में उन्हें Top 100 Influential People की सूची में जगह दी थी।
27 अप्रैल 1990 को काठमांडू में जन्मे शाह सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में परास्नातक हैं।
नेपाल में जारी अशांति और ओली के इस्तीफे के बीच अब देश की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सचमुच बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जाएगा या हालात और बिगड़ेंगे।