इस्राइली वायुसेना ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर बड़ा हवाई हमला किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आसमान में धुआं उठते हुए देखा गया। इस हमले की जिम्मेदारी इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने ली है। कतर अरब प्रायद्वीप का एक प्रमुख ऊर्जा संपन्न देश है।
पीएमओ ने बताया कि यह कार्रवाई हमास के शीर्ष आतंकवादी नेताओं को निशाना बनाने के लिए पूरी तरह इस्राइल द्वारा स्वतंत्र रूप से संचालित अभियान था। इस्राइल ने इसकी योजना बनाई, संचालन किया और इसकी पूरी जिम्मेदारी ली।
कतर के सरकारी प्रसारक अल जजीरा ने धमाके की पुष्टि की है। इस्राइली सेना ने भी हमास के नेताओं को निशाना बनाकर हमले की पुष्टि की, लेकिन हमले के सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया।
कतर ने इस हमले की निंदा की और इसे कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। फलस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ) ने भी हमले की निंदा की और इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया। पीएलओ के महासचिव हुसैन अल-शेख ने कहा कि यह हमला कतर की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
ईरान ने भी हमले की आलोचना की। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बकाई ने इसे “अंतरराष्ट्रीय कानून और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन” बताया और कहा कि यह बेहद खतरनाक और आपराधिक कार्रवाई है।
वहीं, इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता येर लैपिड ने दोहा में हमले की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस कार्रवाई के लिए वायु सेना, आईडीएफ, खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों को बधाई दी जानी चाहिए।