नेपाल हिंसा के मद्देनजर यूपी-उत्तराखंड सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

नेपाल में हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। विशेष रूप से पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इन जिलों में आने-जाने वाले मार्गों पर गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया गया है और पुलिस मुख्यालय इन तीनों जिलों से लगातार अपडेट प्राप्त कर रहा है।

आईजी कानून-व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलिजेंस सक्रिय किया गया है और उसकी जानकारी के आधार पर सुरक्षा को मजबूत किया गया है। प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया निगरानी भी की जा रही है और नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ या भ्रामक पोस्ट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर की सोशल मीडिया टीमें सक्रिय हैं।

चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में स्थानीय पुलिस को सीमा सशस्त्र बल के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा चौकियों पर भी पुलिस और आवश्यकतानुसार सशस्त्र बल तैनात करने को कहा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here