सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनाने की तैयारी, 49.65 करोड़ रुपये की लागत

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अंबाला मंडल के डीआरएम ने प्रस्ताव तैयार कर महाप्रबंधक रेलवे को भेज दिया है। दोनों प्लेटफार्मों के निर्माण पर 49.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पिछले दिनों, सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर ने नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि सहारनपुर स्टेशन अंबाला मंडल का प्रमुख स्टेशन है, जहाँ से कई राज्यों के लिए ट्रेनों का आवागमन होता है। लेकिन प्लेटफार्म की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी होती है और कई ट्रेनों को आउटर प्लेटफार्म पर खड़ा होना पड़ता है।

अंबाला मंडल के डीआरएम ने अब नए प्लेटफार्मों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर महाप्रबंधक को भेजा है। इसके अलावा, 12 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये होगी।

वर्तमान में स्टेशन पर छह प्लेटफार्म हैं। इनमें से चार प्लेटफार्म नियमित ट्रेनों के आवागमन के लिए हैं, जबकि दो प्लेटफार्म पर ट्रेनें रुकने के बाद वापस लौट जाती हैं। नए प्लेटफार्मों के निर्माण के बाद ट्रेनों को आउटर पर रोकने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा और भीड़ कम होने का लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here