मुजफ्फरनगर: नगर पालिका की ओर से शहर के चार वार्डों में दस नई सड़कों का निर्माण कराया गया, जिनका लोकार्पण चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इन सड़कों के निर्माण में कुल 1.65 करोड़ रुपये की लागत आई।
वार्ड संख्या 3 में लगभग 11 लाख रुपये की सड़क बनी, वहीं वार्ड 18 अवध विहार कालोनी में 16 लाख रुपये की सड़क तैयार की गई। वार्ड 31 अंकित विहार व लालबाग में तीन सीसी सड़क और नाली निर्माण पर 55 लाख रुपये खर्च किए गए। वार्ड 35 में पांच सीसी सड़कों का निर्माण कर 85 लाख रुपये की लागत आई।
लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा नेता हरीश अहलावत, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सभासद राहुल पंवार, परमजीत राठी, हरेन्द्र आर्य, विजय पाल, अनुज फौजी, संदीप मलिक, अलका चौधरी, नीतू सिंह, रूबी पंवार, बबीता उर्फ बॉबी सिंह, जेई कपिल कुमार, लिपिक संजीव सिंघल, मनोज बालियान और रूचि शर्मा उपस्थित रहे।