रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी, बोले- चुनावों में वोट चोरी के पक्के सबूत मिले

रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट पर बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पहले संदेह था कि चुनाव परिणामों में गड़बड़ी हो रही है, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद “वोट चोरी” के पक्के सबूत सामने आ गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में हेराफेरी कर जनता से उनका अधिकार छीना जा रहा है। राहुल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता “बब्बर शेर” हैं और सभी मिलकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और वरिष्ठ नेता आराधना मिश्रा मोना समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे रायबरेली रवाना हो गए।

हरचंदपुर की ओर जाते हुए उनके काफिले का जगह-जगह स्वागत हुआ। बछरावां कस्बे में कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा लगाते हुए उनका अभिनंदन किया। राहुल थोड़ी देर रुककर समर्थकों से मिले और फिर रायबरेली मुख्यालय के लिए निकल गए।

विरोध प्रदर्शन और धक्का-मुक्की
दूसरी ओर, उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरचंदपुर में सड़क पर बैठकर “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाते रहे। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। मंत्री ने पहली बार राहुल गांधी का इस तरह से खुले में विरोध किया है। माना जा रहा है कि आगामी 11 सितंबर को होने वाली दिशा बैठक में भी गर्मागर्मी देखने को मिल सकती है।

पोस्टर बना चर्चा का विषय
रायबरेली दौरे के दौरान शहर में लगे एक पोस्टर ने भी खूब ध्यान खींचा। इसमें राहुल गांधी को “इंडिया की अंतिम आस” और “कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश” बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here