उद्धव-राज ठाकरे की दूसरी मुलाकात, गठबंधन पर अटकलें तेज

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। परिवारिक रिश्तों के साथ-साथ राजनीतिक समीकरणों की चर्चा के बीच यह बैठक राज ठाकरे के घर ‘शिवतीर्थ’ पर हुई। दोनों नेताओं और उनके सहयोगियों के बीच यह मुलाकात खास मायने रखती है।

यह दूसरी बार है जब उद्धव और राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से आमने-सामने आए। इससे पहले गणेश उत्सव के दौरान उद्धव ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे थे। वहीं, राज ठाकरे भी पिछले महीने बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ जाकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे चुके हैं।

राजनीतिक समीकरण और गठबंधन की अटकलें
बीते जुलाई में, महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों पर थोपे गए त्रि-भाषा फार्मूले और हिंदी को लेकर जारी आदेश वापस लेने के बाद दोनों नेता एक मंच पर दिखे थे। इसी के बाद से यह चर्चा तेज है कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में एक साथ आ सकते हैं।

हालांकि, किसी भी तरह का आधिकारिक गठबंधन अभी तक घोषित नहीं हुआ है। यदि यह समझौता होता है, तो सबसे बड़ी टक्कर भाजपा से हो सकती है। दिलचस्प यह भी है कि राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच रिश्ते अच्छे माने जाते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति का रुख किस ओर जाएगा, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here