कटघर क्षेत्र की एक शिक्षिका से करीब 94.78 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाली मणिपुर की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला नाइजीरियन साथी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देती थी।
साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के उत्तमनगर स्थित ओम विहार से मणिपुर के चंदेल जिले की निवासी कोनसम सुनीता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह नाइजीरियन युवक और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फर्जी पहचान बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करती है।
कैसे दिया गया ठगी को अंजाम
पीड़िता ने हाल ही में मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इसके बाद नाइजीरियन युवक ने खुद को अमेरिका में तैनात डॉक्टर बताकर संपर्क किया। उसने शादी का प्रस्ताव रखते हुए महिला को भरोसे में लिया और पार्सल भेजने का झांसा दिया। धीरे-धीरे आरोपी महिला के निर्देश पर शिक्षिका ने कई किस्तों में कुल 94.78 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। धमकाने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी भी दी गई थी।
बरामदगी और गिरोह का नेटवर्क
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, डेबिट कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, सिम कार्ड और नकद 20 हजार रुपये बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपी महिला पिछले 15 साल से दिल्ली में रह रही है और पहले भी कई बार ऐसे गैंग के साथ जुड़कर धोखाधड़ी कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर ठगी की रकम उन खातों में मंगवाता और फिर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देता था। फिलहाल गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।