संभल में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नई यूनिट स्थापित की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल इसकी फील्ड यूनिट का दफ्तर जामा मस्जिद के पास स्थित सत्यव्रत पुलिस चौकी में संचालित होगा, जबकि स्थायी भवन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि एटीएस के आईजी प्रेम गौतम की ओर से जारी निर्देश के तहत यह व्यवस्था की जा रही है। संभल को संवेदनशील शहरों की श्रेणी में रखा गया है और यहां पहले भी आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं। इसी कारण एटीएस यूनिट की स्थापना का निर्णय लिया गया है। स्थायी कार्यालय हल्लू सराय में कब्रिस्तान से मुक्त कराई गई करीब तीन बीघा भूमि पर बनेगा।
नवंबर 2024 में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा के बाद यहां सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाई गई थी। यही चौकी अब एटीएस के अस्थायी कार्यालय के रूप में इस्तेमाल होगी। इस चौकी से पुलिस कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कंट्रोल सिस्टम भी संचालित किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद रेंज में यह पहली स्थायी एटीएस यूनिट होगी। अभी तक इस जोन में एटीएस यूनिट की व्यवस्था नहीं थी, जबकि पश्चिमी यूपी के मेरठ, नोएडा और सहारनपुर में पहले से ऐसी यूनिटें कार्यरत हैं।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए जिले में हाल ही में दो नए थाने और 45 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। साथ ही, 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और आरआरएफ व पीएसी की पांच-पांच कंपनियां चौकसी में तैनात हैं।