प्रधानमंत्री मोदी कल वाराणसी में मॉरीशस के पीएम से करेंगे मुलाकात

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में अपने समकक्ष रामगुलाम की मेजबानी करेंगे और द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार यह बैठक दोनों देशों के स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक संबंधों और आम लोगों के बीच गहरे बंधनों को और मजबूत करने पर केंद्रित होगी।

वाराणसी दौरे के बाद पीएम मोदी देहरादून के लिए रवाना होंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

मौजूदा जानकारी के अनुसार दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय चर्चा में स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा और नीली अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर विचार करेंगे।

मॉरीशस के पीएम रामगुलाम मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे और 16 सितंबर को भारत यात्रा समाप्त कर लौटेंगे। उनके भारत दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। देहरादून एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और रामगुलाम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here