HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 12 सितंबर, 2025 को जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण बैंक की UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह मेंटेनेंस आधी रात 12 बजे से सुबह 1:30 बजे तक चलेगा, यानी कुल 90 मिनट तक UPI लेन-देन और कुछ डिजिटल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित होंगी?
इस अवधि में UPI के जरिए ट्रांजैक्शन, RuPay कार्ड पेमेंट, और Google Pay, PhonePe जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से HDFC अकाउंट से लेन-देन प्रभावित हो सकते हैं। व्यापारियों को भी UPI पेमेंट स्वीकार करने में दिक्कत हो सकती है।
PayZapp से करें सुरक्षित लेन-देन
इस असुविधा के दौरान HDFC Bank ने सलाह दी है कि ग्राहक PayZapp ऐप का उपयोग करें। यह बैंक का डिजिटल वॉलेट है, जो UPI बंद होने पर भी बिल पेमेंट, ऑनलाइन खरीदारी और पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है।
PayZapp खाते का KYC पूरा होने पर आप प्रति माह 2 लाख रुपये तक लेन-देन कर सकते हैं, जबकि बिना KYC खाते में यह सीमा 10,000 रुपये प्रति माह है। लेन-देन पासवर्ड, बायोमेट्रिक और पिन से सुरक्षित होते हैं।
नेट बैंकिंग विकल्प भी उपलब्ध
HDFC के नेट बैंकिंग यूजर्स के लिए राहत की खबर है कि नेट बैंकिंग 24×7 उपलब्ध है और इससे 200 से अधिक प्रकार के लेन-देन किए जा सकते हैं।