नेपाल के पोखरा में घूमने गए झांसी के चार युवक कर्फ्यू और अशांति के बीच फंस गए हैं। संदीप सोनी ने बताया कि वह 8 सितंबर को झांसी से अपने तीन दोस्तों के साथ उड़ान भरकर 9 सितंबर को पोखरा पहुंचे। वहां पहुँचने पर उन्हें हालात गंभीर लगे।
जिन्हें होटल में ठहराया गया था, उस पर शाम लगभग 7 बजे हमला हुआ। होटल में करीब 50 लोग मौजूद थे। कुछ ही समय में सेना के जवान पहुंचे और बचाव अभियान के तहत सभी को पहाड़ी इलाके के सुरक्षित होटल में स्थानांतरित किया गया।
संदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि अन्य फंसे हुए भारतीयों को भी सुरक्षित निकाला जाए। सीमा यूपी से लगी होने के कारण बचाव कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार की गई है।