नेपाल में हिंसक विरोध के बाद एयरपोर्ट दोबारा खुला, सैकड़ों विदेशी पर्यटक फंसे

नेपाल में हाल ही में भड़के हिंसक प्रदर्शनों के चलते सैकड़ों विदेशी नागरिक परेशानी में हैं। दो दिन तक बंद रहने के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टीआईए) को बुधवार से फिर से शुरू कर दिया गया। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा एयरपोर्ट परिसर में घुसने की कोशिश के बाद प्रशासन ने उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी थीं।

टीआईए नागरिक उड्डयन कार्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि सुरक्षा समिति की बैठक के बाद सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को संचालन की अनुमति दी गई है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने एयरलाइन से उड़ान समय और टिकट से जुड़ी जानकारी की पुष्टि कर लें।

सुरक्षा हालात को देखते हुए नेपाल सेना ने देशभर में प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लागू कर दिया है। एयरपोर्ट बंद होने से यात्रियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और सैकड़ों लोग फंसे रहे। एयरलाइनों ने यात्रियों से संपर्क में बने रहने और अपडेट लेने की अपील की है।

इस बीच, होटल एसोसिएशन नेपाल (एचएएन) ने फंसे विदेशी नागरिकों की मदद के लिए आगे आकर सभी हितधारकों से सहयोग की अपील की है। संगठन ने कहा कि वर्तमान हालात में पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल बनाना जरूरी है। एचएएन ने नेपाल पर्यटन बोर्ड और सेना के साथ मिलकर प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी है और पर्यटकों के लिए 9851031495 पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों की घुसपैठ रोकने के लिए सेना ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया था। इस दौरान एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर अपनी चार उड़ानें रद्द कर दीं। इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने भी कुछ सेवाएं स्थगित कीं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि 10 सितंबर को काठमांडू आने-जाने वाली उसकी उड़ानें रद्द रहेंगी और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here