बुलंदशहर। स्वाट और नरसेना पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को घायल अवस्था में उनके एक साथी सहित दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के गहने, बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस टीम केला मोड़ बैरियर पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। वे भागने लगे और घेराबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैजान, राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा और वसीम के रूप में हुई है। तलाशी में लगभग साढ़े चार किलो चांदी, गहने, दो तमंचे, कारतूस और बाइक मिली। पूछताछ में बदमाशों ने हाल ही में सर्राफ से हुई लूट की घटना कबूल की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश पर हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में नौ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।