बहजोई। जनपद में पुलिस प्रशासन ने व्यापक फेरबदल करते हुए 61 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आदेश जारी किया।
आदेश के तहत पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी को मंडी थाना चंदौसी का चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि सत्यवीर को मढ़न थाना असमोली, दिनेश कुमार को कस्बा थाना रायसत्ती, नरेंद्र कुमार को टांडा थाना संभल और देवेंद्र कुमार उपाध्याय को कस्बा रजपुरा की जिम्मेदारी दी गई। सोमपाल सिंह रिठाली थाना नखासा, प्रवीण कुमार सराय तरीन थाना हयातनगर और अरुण कुमार बहापुर थाना बहजोई के प्रभारी बने हैं।
इसके अलावा, राम रतन सिंह को कस्बा थाना बहजोई, सुभाष चंद्र को जगन्नाथपुर थाना गुन्नौर, रामेंद्र पाल सिंह टीसीएल थाना रजपुरा और रामकुमार सोम दीपासराय थाना नखासा का प्रभार सौंपा गया। अन्य उपनिरीक्षकों को भी अलग-अलग थानों और चौकियों में तैनात किया गया है।
पुलिस लाइन से सुशील चंद्र शर्मा, जमुना प्रसाद, ओमेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण, वीर सिंह, राजवीर सिंह, रामदुलारे, मदन मोहन शर्मा, अवधेश कुमार, राम सिंह, रामखेलावन, छोटेलाल सिंह, प्रदेश बाबू, विपिन सिंह, रहमत अली, मनोज कुमार शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, रामपाल सिंह, रशीद मियां, महेश गंगवार, विशाल शर्मा और रामबरेश सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है।
सचिन भाटी, विजेंद्र कुमार, पंकज कुमार, बृजपाल सिंह, सुधीर कुमार और प्रवीण कुमार को भी अलग-अलग चौकियों और थानों में तैनात किया गया है। इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाना और थानों में सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।