रामपुर मनिहारान: मारपीट के विरोध में सफाईकर्मियों ने कूड़ा डालकर किया हंगामा

सहारनपुर: मुख्य बाजार में सफाई कर्मचारी और दुकानदार के बीच विवाद ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोपित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप सड़क पर कूड़े का ढेर लगा दिया। मामला बढ़ते तनाव के कारण कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई।

सफाईकर्मी कैलाश का आरोप है कि बुधवार को वह मुख्य बाजार की सफाई कर रहा था, तभी एक दुकानदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर मारपीट की। गुस्साए कर्मचारी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, लेकिन कर्मचारियों का रोष बढ़ गया।

नाराज कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में कूड़ा डालकर हंगामा शुरू कर दिया। नगर पंचायत और स्थानीय प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। देर रात दोनों पक्ष फिर भिड़ गए, जिसमें एक युवक घायल हो गया और दुकानदार को भी चोटें आई। तनाव को देखते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल और आरआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

सीओ नकुड़ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि घायल वाल्मीकि समाज के युवक का इलाज कराया जा रहा है। दुकानदार को भी चोटें आई हैं। मामले को शांत कराने के लिए संबंधित लोगों से बातचीत की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here