पटना से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े नेता राजकुमार राय उर्फ़ अल्ला राय की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में हुई, जब दो बदमाशों ने घात लगाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
जमीन कारोबार से जुड़ा था विवाद
पूर्वी एसपी परिचय कुमार के मुताबिक, मृतक का राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ जमीन के लेन-देन से जुड़ा कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिखे हैं। मौके से पुलिस को छह खोखे मिले हैं।
गली में हमला कर मारी गोलियां
मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर निवासी राजकुमार राय मुन्नाचक में रहते थे। जानकारी के अनुसार, वे किसी काम से लौटते वक्त अपनी गली के एक होटल पर खाने का सामान ले रहे थे। तभी बाइक से आए अपराधियों ने उन पर छह गोलियां दाग दीं। राय मौके पर ही गिर पड़े।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पूर्वी एसपी, एएसपी सदर और कई थानेदार जांच में जुटे हुए हैं।