साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में दिल्ली से पूर्णिया (बिहार) जा रही एक स्पेशल ट्रेन में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग पार्सल कोच में लगी, जिससे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका और आग पर काबू पाया। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया।