नेपाल उपद्रव: होटल आगजनी में यूपी की महिला की मौत

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी 55 वर्षीय राजेश गोला के साथ सात सितंबर को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद दोनों हयात रेजिडेंसी होटल की चौथी मंजिल पर ठहरे थे। देर रात करीब 11:30 बजे उपद्रवियों ने होटल में आगजनी कर दी।

जान बचाने के लिए दंपति चौथी मंजिल से नीचे कूद गए। वे राहत दल द्वारा बिछाए गए गद्दों पर गिरे, लेकिन इस बीच उपद्रवियों ने फिर से हमला कर दिया। अफरातफरी में दोनों बिछड़ गए।

बुधवार को नेपाल से सूचना मिली कि राजेश देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि रामवीर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में दो दिन बाद एक राहत कैंप में मिले। परिजनों के अनुसार, राजेश गोला का पार्थिव शरीर कल गाजियाबाद स्थित उनके आवास लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here