श्रीनगर। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीनगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह को पुलिस ने सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया। इस घटना से जम्मू-कश्मीर का सियासी माहौल गर्मा गया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है और शांतिपूर्ण आंदोलन तक करने की अनुमति नहीं दी जा रही। इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे।
संजय सिंह ने कहा कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ वह प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना करना चाहते थे, लेकिन गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। उनके साथ पूर्व मंत्री इमरान हुसैन सहित कई नेताओं को भी बाहर निकलने से रोक दिया गया।
मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का मामला
डोडा जिले में विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन ने मंगलवार रात से ही धारा 144 लागू कर दी थी और बुधवार को इसका दायरा भद्रवाह तक बढ़ा दिया गया। आप सांसद संजय सिंह ने मलिक की गिरफ्तारी को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया है।
आरोप और प्रदर्शन
मेहराज मलिक पर अफवाह फैलाने, आतंकियों का गुणगान करने, महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा प्रयोग करने, डोडा उपायुक्त हरविंदर सिंह के खिलाफ अपशब्द कहने और सरकारी अस्पताल के काम में बाधा डालने जैसे आरोप हैं। उन्हें आठ सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार कर कठुआ जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद डोडा में कई स्थानों पर समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किए और पुलिस पर पथराव किया, जिसमें दो अधिकारियों सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। झड़पों में पांच प्रदर्शनकारी भी जख्मी हुए।