राहुल गांधी पर सुरक्षा नियम तोड़ने के आरोप, सीआरपीएफ ने लिखा खरगे को पत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी सिक्योरिटी सुनील जून ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी बार-बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे।

पत्र के मुताबिक, राहुल गांधी Z+ with ASL कैटेगरी में आते हैं और उनके लिए विशेष सुरक्षा नियम लागू होते हैं। इनमें से एक नियम यह है कि विदेश यात्रा पर जाने से 15 दिन पहले सुरक्षा एजेंसी को सूचित करना अनिवार्य है। लेकिन सीआरपीएफ का कहना है कि राहुल गांधी ने बीते 9 महीनों में 6 बार बिना सूचना दिए विदेश यात्रा की, जिससे एजेंसियों को सुरक्षा इंतज़ाम करने में कठिनाई हुई।

पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी के विदेश दौरे जिनमें सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ:

  • 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी तक इटली
  • 12 से 17 मार्च तक वियतनाम
  • 17 से 23 अप्रैल तक दुबई
  • 11 से 18 जून तक दोहा, कतर
  • 25 जून से 6 जुलाई तक लंदन
  • 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया

सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी देश के चुनिंदा अति संवेदनशील वीवीआईपी में शामिल हैं, ऐसे में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना गंभीर खतरा साबित हो सकता है। पत्र में उनसे आगे से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here