‘अब बंबई बोला तो…’ कॉमेडियन कपिल शर्मा को एमएनएस नेता ने दी चेतावनी

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा में रहता है। शो फैंस को बहुत पसंद है और चाहे यह टीवी पर आता हो या नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो, लोग नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में अक्सर नए सेलिब्रिटी गेस्ट आते हैं, जिसे फैंस खूब एंजॉय करते हैं।

हालांकि, अब शो में ‘बॉम्बे’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने आपत्ति जताई है। एमएनएस का कहना है कि शो में शहर का नाम गलत लिया जा रहा है और इसे सही किया जाना चाहिए।

एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा कि बॉलीवुड और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर मुंबई को सम्मान देना चाहिए, लेकिन कपिल के शो में बार-बार ‘बॉम्बे’ शब्द का उपयोग हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भले ही शहर का नाम 30 साल पहले बदलकर मुंबई कर दिया गया था, लेकिन हिंदी फिल्में, ओटीटी प्लेटफॉर्म और शो में अभी भी ‘बॉम्बे’ का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस पर तुरंत ध्यान दिया जाए, अन्यथा एमएनएस आंदोलन करेगा।

एमएनएस नेता ने आगे कहा कि कपिल शर्मा अन्य शहरों के नाम सही लेते हैं, लेकिन मुंबई का अपमान क्यों हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग मुंबई को ‘बॉम्बे’ कहेंगे, उन्हें हमारे गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here