मुजफ्फरनगर: भ्रष्टाचार के आरोप में जानसठ एसडीएम निलंबित

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार ने जानसठ के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जयेन्द्र सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने एक भूमि विवाद मामले में नियमों की अनदेखी करते हुए वादी पक्ष को अनुचित लाभ पहुंचाया।

निलंबन अवधि के दौरान उन्हें राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच बरेली के मंडलायुक्त को सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक, इसहाक वाला गांव में डेरावाल कोऑपरेटिव फार्मिंग सोसायटी की लगभग 750 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला उपजिलाधिकारी कोर्ट में विचाराधीन था। आरोप है कि एसडीएम ने प्रक्रिया को दरकिनार कर स्वामित्व का आदेश वादी अमृतपाल सिंह के पक्ष में पारित कर दिया।

शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने जांच कराई, जिसमें एसडीएम प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। रिपोर्ट सहारनपुर मंडलायुक्त को भेजी गई, जिन्होंने शासन को कार्रवाई की संस्तुति की। इसके आधार पर नियुक्ति विभाग ने निलंबन आदेश जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here