मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के दादूपुर गांव में गुरुवार शाम हिस्ट्रीशीटर मोनू (32) की बाइक से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने मोनू के चाचा समेत तीन लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मोनू घर से कुछ दूरी पर ही रास्ते में कुछ लोगों से उलझ गया था। कहासुनी बढ़ने पर उसे पेट में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल मोनू को परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा और सीओ सदर रवि शंकर मिश्रा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोनू पुरकाजी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था और आरोपियों के घर रास्ते में ही पड़ते हैं। आशंका है कि वहीं उसे रोककर गोली मारी गई। सर्विलांस समेत तीन टीमें जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।