मेरठ में फिर चल रहा देह व्यापार, पुलिस और मिशन मुक्ति ने मारा छापा

मेरठ। कबाड़ी बाजार में लंबे समय बाद फिर से देह व्यापार शुरू हो गया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन (दिल्ली) और मेरठ पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को एक कोठे पर छापा मारा और किशोरियों व युवतियों सहित 21 महिलाओं को बचाया। इसके साथ ही कुछ बच्चे भी वहां पाए गए। पुलिस ने कोठा संचालिकाओं और इस कारोबार में लगे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि राजस्थान, दार्जिलिंग और नेपाल की युवतियों को यहां के कोठों में काम कराया जा रहा था।

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी कोठे बंद कर दिए गए थे। कुछ संचालिकाओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर दावा किया था कि वे देह व्यापार नहीं चलाएंगी और केवल कोठे खोलने की अनुमति मांगी थी। लेकिन हाल ही में मिली सूचनाओं के आधार पर पता चला कि कोठे में फिर से देह व्यापार शुरू कर दिया गया।

इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक को दी गई। प्रियांक ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। इसके बाद सीओ कैंट नविना शुक्ला के नेतृत्व में एएचटीयू सहित 40 सदस्यीय टीम ने छापा मारा।

टीम ने मौके पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया, जो जिस्मफरोशी के लिए ग्राहकों को लाते थे। 21 महिलाओं को पकड़ा गया, जिनमें किशोरियां और युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि नाबालिगों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। कोठा संचालिकाओं और युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं।

वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस कोठे पर पुलिस ने छापा मारा, वहां एक पुलिस चौकी भी मौजूद है, फिर भी यह अवैध काम लंबे समय से चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here