टेक्सास में भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की सहकर्मी ने हत्या की

अमेरिका के टेक्सास राज्य से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डलास के एक मोटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय मूल के 50 वर्षीय मैनेजर की उनके ही सहकर्मी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात पीड़ित की पत्नी और बेटे के सामने हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।

डलास पुलिस के अनुसार, कर्नाटक के मूल निवासी चंद्र मौली ‘बॉब’ नागमल्लैया की बुधवार सुबह डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में उनके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज से कहासुनी हो गई। मामला टूटी हुई वॉशिंग मशीन से शुरू हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर नागमल्लैया पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को हमला करते हुए देखा गया है।

पत्नी और बेटे के सामने हमला
झगड़ा बढ़ने पर नागमल्लैया मोटल के ऑफिस की ओर भागे, जहां उनकी पत्नी और 18 वर्षीय बेटा मौजूद थे। लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गया और बीच-बचाव के बावजूद उन पर वार कर दिया।

कड़ी सजा का सामना कर सकता है आरोपी
पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय कोबोस-मार्टिनेज का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। वह ह्यूस्टन में वाहन चोरी और हमले जैसे मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। इस बार अगर दोषी साबित हुआ, तो उसे बिना पैरोल के आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक हो सकता है।

मृतक को लेकर परिवार और दोस्तों की प्रतिक्रिया
नागमल्लैया को जानने वाले लोग उन्हें एक नेक इंसान, जिम्मेदार पति और समर्पित पिता बता रहे हैं। दोस्तों और परिजनों का कहना है कि यह घटना बेहद दर्दनाक है, खासकर इसलिए क्योंकि यह उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुई। समुदाय ने अंतिम संस्कार, परिवार के तत्काल खर्च और बेटे की पढ़ाई के लिए फंड रेजिंग की शुरुआत की है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।

भारत सरकार की प्रतिक्रिया
ह्यूस्टन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने कहा कि परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। भारतीय मिशन ने भरोसा दिलाया कि वे इस केस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here