मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने काशी दौरे के तीसरे दिन, शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन किए। दर्शन के बाद प्रधानमंत्री काफी प्रसन्न दिखाई दिए।
उनके आगमन को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। सुरक्षा कारणों से सुबह से ही गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों से पानी का छिड़काव किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान तीन घंटे के लिए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा के निर्देश पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक नदेसर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक तीन घंटे का डायवर्जन किया गया। इस दौरान नदेसर तिराहा से ताज होटल की ओर जाने वाले सभी वाहनों को रोककर उन्हें इंडिया होटल चौराहा की तरफ मोड़ दिया गया।