बीकानेर में संभावित हाईकोर्ट बेंच को लेकर वकीलों का विरोध तेज

बीकानेर में संभावित हाईकोर्ट बेंच को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों के वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। यह फैसला केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के हालिया वीडियो बयान के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने बीकानेर में बेंच बनने की संभावना के संकेत दिए थे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अन्य बार संघों की आपात बैठक में मंत्री के बयान को “भ्रम फैलाने वाला” बताते हुए कड़ी आलोचना की गई। वकीलों का कहना है कि ऐसे वक्तव्यों से न्यायिक व्यवस्था में अनिश्चितता का माहौल पैदा होता है।

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, इस कारण माना जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापित कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह विवाद नया नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की पहलें वकीलों के विरोध के चलते रुक चुकी हैं।

किस बयान से बढ़ा विवाद
बीकानेर में पूछे गए एक सवाल पर मंत्री ने कहा था कि सितंबर में सीजेआई बी.आर. गवई के बीकानेर दौरे के दौरान यह विषय चर्चा में रहेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि जब सीजेआई आएंगे, तभी इसका ऐलान संभव होगा।

अदालतों में तीन दिन कामकाज प्रभावित
शुक्रवार को हड़ताल के बाद शनिवार (दूसरा शनिवार) और रविवार को छुट्टी रहेगी। ऐसे में अदालतों का सामान्य कामकाज अब सोमवार से ही शुरू हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here