गोपालगंज में शराब तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी गोली लगने के बाद गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ स्थित सिसवा जलालपुर रोड पर गुरुवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। शराब तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम इलाके में पहुंची थी। जैसे ही तस्करों को इसकी भनक लगी, उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग से आसपास अफरातफरी मच गई।

71 कार्टन शराब बरामद
पुलिस की कार्रवाई में सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी आरोपी सद्दाम हुसैन को पकड़ा गया। उसके पास से एक स्कॉर्पियो वाहन, 71 कार्टन शराब, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here