बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 2020-21 के किसान आंदोलन से संबंधित उनके रिट्वीट पर दायर मानहानि मामले में उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली।
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कंगना को यह मामला निचली अदालत में ही उठाना होगा। यह विवाद उस रिट्वीट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने पंजाब की 73 वर्षीय महिंदर कौर के बारे में टिप्पणी की थी, जिसे मानहानिकारक माना गया।
पंजाब के बठिंडा निवासी महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मामला पहले ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में खारिज हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान कहा कि यह कोई साधारण रिट्वीट नहीं था और इसमें कंगना ने अपनी टिप्पणी जोड़कर मसाला डाला।
कंगना के वकील ने अदालत को बताया कि वह पंजाब में सुरक्षित महसूस नहीं करतीं, लेकिन कोर्ट ने सुझाव दिया कि वे व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद कंगना के वकील ने याचिका वापस लेने का निर्णय लिया।
मामला 2020-21 के किसान आंदोलन से जुड़ा है, जब केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे। कंगना ने उस दौरान महिंदर कौर को लेकर ट्वीट को रिट्वीट किया था, जिसे बाद में महिंदर कौर ने अपमानजनक बताया और बठिंडा की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया।