नोएडा। सोरखा गांव में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम जमीन कब्जा हटाने के लिए पहुंची, जहां किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीटा। इस दौरान लाठी-चार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
किसानों का कहना है कि प्राधिकरण की टीम और पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की गई। घटना के विरोध में किसानों ने सेक्टर-113 थाना के गेट पर धरना शुरू कर दिया।
किसानों ने डीसीपी युमना प्रसाद को बुलाकर लाठी चलाने वाले सिपाहियों जितेंद और रहिसुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।