अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

लखनऊ में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सपा मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश यादव पारंपरिक सरदार लुक में, साफा पहनकर दिखाई दिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि लाल पगड़ी खुशी और उत्साह का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि खुशी आने वाली है क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। नेपाल में हुए तख्तापलट की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट की हेराफेरी होती है, तो यूपी की जनता भी सड़क पर उतरेगी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में चुनाव के दौरान लगभग 5,000 लोग बाहर से लाए गए थे। अगर वोटिंग प्रक्रिया में हेराफेरी होती रही, तो पड़ोसी देश में जैसी स्थिति पैदा हुई, वैसी ही स्थिति यूपी में भी बन सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here