यूपी के रायबरेली में एक महिला ने अपने पति और उसकी प्रेमिका द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ सीएम योगी को खून से पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। महिला का आरोप है कि एक युवती ने उसके पति को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया और पति के सामने उसे पीटा। साथ ही पति को भड़काकर जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला का कहना है कि युवती का मकसद उसके पति की संपत्ति पर कब्जा करना है।
मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी महिला ने सीएम को पत्र भेजा। पत्र में उसने बताया कि करीब 11 साल पहले उसकी शादी रायबरेली निवासी युवक से हुई थी और उनके दो बेटे हैं। छह महीने पहले छोटे बेटे की तबियत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ में इलाज कराना पड़ा। इस दौरान दो युवकों ने उसके पति को दूसरी समुदाय की युवती से मिलवाया, जिसने पति को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। पति ने युवती के नाम पर एक फर्म खोल दी और अब तक लाखों रुपये दे दिए।
पीड़िता के अनुसार, युवती अब उनके मकान और अन्य संपत्तियों पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय न मिलने पर महिला ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखकर मदद मांगी। पत्र लिखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला ने आरोप लगाया कि पति से युवती के जरिए रुपये ऐंठने वाले दोनों युवक उसे और उसके बेटे को धमकाते हैं। डर के कारण महिला अपने मायके में रह रही है। महिला ने चेतावनी दी कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर सकती है।
सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि मामले में लव जिहाद की पुष्टि नहीं हुई है और यह दंपती के बीच आपसी विवाद का मामला है। महिला ने पहले ही अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। एक सप्ताह पहले पति ने भी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया। खून से पत्र लिखने की घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से सामने आई है और जांच जारी है।