यूपी दारोगा भर्ती: तकनीकी कारण से शुल्क नहीं जमा कर पाए अभ्यर्थियों को मिलेगा दूसरा मौका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (दारोगा) के 4,534 पदों के लिए 16.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, लगभग आठ हजार उम्मीदवार तकनीकी कारणों से आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को अब शुल्क जमा करने का एक और अवसर मिलेगा। बोर्ड का अनुमान है कि दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करने में लगभग तीन माह का समय लगेगा।

दारोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू हुआ था और गुरुवार रात 12 बजे तक जारी रहा। वहीं, अभ्यर्थियों की मांग पर बोर्ड ने उन्हें आवेदन में संशोधन का मौका भी दिया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह छह बजे से शुरू होकर 15 सितंबर सुबह छह बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी केवल एक बार अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।

इसके अलावा, पुलिस भर्ती बोर्ड ने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली भी लागू की है, जिसके तहत अब तक लगभग 22 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here