नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंधों के शक ने खौफनाक रूप ले लिया। एक युवक ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। पहले उसने उस्तरे से पत्नी के सिर के बाल काट दिए और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति अक्सर उस पर किसी और से बातचीत करने का शक जताता था। घटना की रात भी इसी शक के चलते उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और फिर बाल काट दिए। इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पेशे से नाई है। कुछ दिन पहले उसने पत्नी को नजीबाबाद के एक होटल से एक दोस्त के साथ बाहर निकलते देखा था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। पिछले कई दिनों से यह तनाव बढ़ता जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शुक्रवार को जब उसे थाने लाया गया तो पत्नी खुद थाने पहुंची और पति पर लगाए आरोपों से मुकर गई। उसने पुलिस से कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और समझौते की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का चालान शांतिभंग की धाराओं में किया। एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत भी मिल गई।
महिला की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। घटना के बाद पति को जमानत पर रिहा होते ही वह गांव लौट आया। इस पूरे मामले ने घरेलू हिंसा और पारिवारिक दबाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।