लखनऊ में दो बच्चों का अपहरण, 10 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बीजी कॉलोनी से बृहस्पतिवार को दो बच्चे—12 वर्षीय अर्जुन सिंह और 8 वर्षीय प्रद्युम्न यादव—साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें अगवा कर लिया। शुक्रवार को अर्जुन के पिता के पास 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया।

पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज किया और शाम तक दोनों बच्चों को लखीमपुर के गोला गोकरननाथ इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता विजय शर्मा (आलमबाग, पटेलनगर निवासी, हाईस्कूल छात्र) को भी गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्चों को रुपयों की लालच में अगवा कर ले गया था।

एस.आई. सुभाष सरोज के मुताबिक, अर्जुन आठवीं का छात्र है और उसका परिवार सामान्य जीवन यापन करता है। दोनों बच्चे दोपहर में साइकिल लेकर बाहर निकले थे। शाम तक बच्चों के घर न लौटने पर परिजन उन्हें खोजने लगे और FIR दर्ज कराई।

शनिवार सुबह, अनजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती और बच्चों की हत्या की धमकी दी गई। अपहरणकर्ता ने फोन पर ही अर्जुन और प्रद्युम्न से बात भी करवाई।

डीसीपी मध्य, आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया और आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन लखीमपुर खीरी के गोला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक की। दोपहर 2.30 बजे पुलिस ने दोनों बच्चों और आरोपी को बरामद कर लिया। घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। आरोपी मूलतः सीतापुर के लहरपुर का रहने वाला है और गांधी इंटर कॉलेज, आलमबाग का छात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here