दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेगा मौसम, 13-14 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप और उमस से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राजधानी में 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन दो दिनों के बाद भी 15 से 18 सितंबर तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आज अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है। विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

कई राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 18 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा हो सकती है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 से 17 सितंबर के बीच तेज बारिश की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु में 13, 16 और 17 सितंबर को गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं चल सकती हैं।

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 13 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी

पहाड़ों में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, महाराष्ट्र के मध्य और मराठवाड़ा क्षेत्र में 13 से 15 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है। कोंकण-गोवा और गुजरात में 13 से 18 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी 13 से 16 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here