हासन ट्रक हादसा: 9 की मौत, पीएम मोदी और सीएम सिद्धारमैया ने जताया शोक

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। शुक्रवार रात मोसाले होसाहल्ली गांव में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक ट्रक घुस गया। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में ज्यादातर युवा शामिल हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी मुआवज़े का ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार मृतक परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये देगी और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।

हादसे का मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अरकलागुडु से आ रहे ट्रक का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन श्रद्धालुओं से टकरा गया। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया। ट्रक एक लॉजिस्टिक कंपनी का था।

सूत्रों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को हासन के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नेताओं की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार से घायलों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here