राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना। तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने आवास पर महिलाओं और पुरुषों को खुद खाना परोसते नजर आ रहे हैं।
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि शुक्रवार देर रात राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से कुछ बाढ़ पीड़ित उनके आवास के बाहर सुरक्षा कक्ष में बैठे मिले। इसकी जानकारी मिलते ही वह तुरंत बाहर पहुंचे और सभी से बातचीत की। इसके बाद उन्हें अंदर बुलाकर भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था की गई। साथ ही आर्थिक मदद भी दी गई। तेज प्रताप ने लिखा कि “गरीब और जरूरतमंद की सेवा ही सच्चे भगवान की सेवा है।”
तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया। इसके बाद से यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। कई विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
हाल ही का दौरा
दो दिन पहले भी तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे राघोपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री वितरित कर रहे थे। इस दौरान वह एक प्रभावित परिवार के घर पहुँचे, दरवाजे पर लगी खटिया पर बैठे, वहीं पानी से चेहरा धोया और फिर अंदर जाकर परिवार से बातचीत की।