चित्रकूट जिले के थाना पहाड़ी क्षेत्र के बकटा बुजुर्ग गांव में शनिवार तड़के पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में बांदा का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र यादव गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
संदिग्धों की गतिविधि पर अलर्ट
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि बांदा से कुछ संदिग्ध अपराधी इलाके में दाखिल हुए हैं। तड़के करीब तीन बजे राजापुर-पहाड़ी मार्ग पर एक संदिग्ध दिखा। राजापुर और पहाड़ी थाने की पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागकर बकटा गांव की ओर निकल गया।
पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
पुलिस के पीछा करने पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई, जिसमें उसके पैर में चोट लगी और उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान राजेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव, निवासी थाना कमासिन, जनपद बांदा के रूप में हुई। राजेंद्र के खिलाफ सात से आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसे बांदा का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।
हालिया लूटकांड में भी शामिल
एसपी के अनुसार, राजेंद्र यादव दो दिन पहले थाना पहाड़ी क्षेत्र के अशोह गांव में हुई लूट की वारदात में भी शामिल था। इस घटना में बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण से मोबाइल फोन छीना था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक अन्य आरोपी राहुल यादव को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था और लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया था, जबकि राजेंद्र फरार चल रहा था।