मुख्यमंत्री सैनी ने हिसार-जयपुर नई फ्लाइट का किया उद्घाटन

हिसार। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार शाम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की। चंडीगढ़ से वर्चुअल संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि यह नई उड़ान केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास, क्षेत्रीय समावेशन और आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार से जल्द ही अहमदाबाद और जम्मू के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के बावजूद अब हरियाणा ने नागरिक उड्डयन में अपनी पहचान बनाई है।

नायब सैनी ने यह भी बताया कि हिसार हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया गया है। डापलर वीओआर प्रणाली की स्थापना से न्यूनतम दृश्यता 5,000 मीटर से घटकर 2,800 मीटर हो गई है, जिससे खराब मौसम में भी उड़ान संचालन संभव होगा। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की स्थापना से रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे।

उद्घाटन दिवस पर 28 यात्रियों ने 55 मिनट में जयपुर की उड़ान पूरी की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिसार को औद्योगिक, लॉजिस्टिक और निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने का सपना अब साकार हो रहा है। हाल ही में हिसार को अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कारिडोर में शामिल किया गया और इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए राज्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

सैनी ने स्पष्ट किया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा को भविष्य में एक पूर्ण, आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके लिए नए टर्मिनल भवन, आधुनिक एटीसी टॉवर, कार्गो कॉम्प्लेक्स, अग्निशमन केंद्र, प्रशासनिक भवन, पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here